top of page

पीसाहेड़ा में 190 बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण


कोटा 30 जुलाई। जिले में राजकीय प्रयोजनार्थ आरक्षित भूमि व चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के मामलो में निरन्तर कार्यवाही जारी है। गुरूवार को कनवास उपखण्ड के ग्राम पीसाहेड़ा में 190 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर पौधारोपण की कार्य योजना तैयार कराई गई।

उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा ने बताया कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमियों द्वारा पत्थर का कोट कर लगभग 110 से अधिक से बाड़े बनाकर करीब लम्बे समय से अतिक्रमण कर रखा था, जिसको मौके पर तीन जेसीबी एवं तीन ट्रैक्टरों की सहायता से हटाया गया। उन्होंने बताया कि चारागाह भूमि पर पड़े पत्थरों को अन्यत्र स्थान पर ले जाने के लिए अतिक्रमियों द्वारा समय की मांग की गई जिसे ग्राम पंचायत द्वारा उचित समझते हुए चार दिन का समय देते हुए हिदायत दी गई कि यदि निर्धारित समय चारागाह भूमि से पत्थरों को नहीं हटाया गया तो उन्हें जब्त कर पंचायत के कब्जे में ले लिया जायेगा।


उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि भविष्य में बार-बार सीमांकन की आवश्यकता न हो इसके लिए ग्राम पंचायत को निर्देश दिए गए है कि उक्त अतिक्रमण मुक्त चारागाह भूमि पर पत्थरों की कोट कर पीलर्स नम्बर लिखे जाने के साथ-साथ ग्राम पंचायत द्वारा चारागाह बोर्ड लगाये जायें तथा मनरेगा के तहत ट्रेन्च खुदाई का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि चारागाह भूमि प्रबंधन के लिए गांवों के लोगों की एक समिति बनाई जाये। ऐसी भूमि पर जन सहयोग से फलदार पौधे, घांस लगाई जाये जिसमें आवारा पशुओं को छोड़ा जाये। फलदार पौधे लगाने से पंचायत की आय में वृद्धि भी हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत कनवास उपखण्ड में अब तक 730 बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई जा चुकी है। अतिक्रमण हटाने में पुलिस उपअधीक्षक रामेश्वर परिहार मय पुलिस जाब्ता, कार्यवाहक तहसलीदार सुरेन्द्र शर्मा, सरपंच मोतीलाल मीणा, भू-अभिलेख निरीक्षक रमेश वर्मा, ग्राम विकास अधिकारी रमेश सुमन एवं पटवारी कन्हैया लाल भी मौजूद रहे।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page