top of page

कोतवाली पुलिस ने इनामी फरार अपराधी को गिरफ्तार किया


ree

एक देशी पिस्टल,एक कट्टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद

कोटा, 15 जून। रामपुरा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने आज एक साल से फरार दो हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस एवं एक देसी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि कोटा शहर में इनामी अपराधी व स्थाई वारंटियों मफरूर, भगोड़े आदि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए एएसपी सिटी प्रवीण जैन व डीएसपी राम कल्याण मीणा के निर्देशन में थाना प्रभारी दयाराम के नेतृत्व में उप निरीक्षक उदय लाल, हैड कांस्टेबल फूल सिंह, लोकेश की टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने आज सोमवार को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर लक्की बुर्ज के पास से दो हजार का इनामी फरार सलमान कुरेशी उर्फ शफीक पुत्र अब्दुल हफीज निवासी नेहरू कॉलोनी, मस्जिद चौक, नयापुरा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी पिस्टल मय दो जिंदा कारतूस व एक देशी कट्टा मय एक जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी के विरुद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।

ree

आरोपी है शातिर बदमाश : थाना प्रभारी दयाराम ने बताया कि आरोपी सलमान उर्फ शफीक शातिर बदमाश है। गत 10 जून 2019 को गौरव मेहरा निवासी लाडपुरा कोटा के साथ न्यू क्लॉथ मार्केट में उसने अपने 8--10 साथियों के साथ चाकू व पाइपों से जानलेवा हमला कर मारपीट की थी। कोतवाली में दर्ज इस प्रकरण में फरार आरोपी की तलाश की जा रही थी। काफी प्रयास के बाद भी गिरफ्त से दूर रहने पर एसपी सिटी ने उसकी गिरफ्तारी पर 2000 का इनाम घोषित किया था। आरोपी सलमान उर्फ शफीक के विरुद्ध कोटा शहर के विभिन्न थानों में डकैती की योजना,लूट, हत्या का प्रयास, चोरी, अवैध हथियार रखने जैसी संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।

********

वरिष्ठ वकीलों के निधन पर शोक सभा आज, न्यायिक कार्य रहेगा स्थगित

कोटा,15 जून। अभिभाषक परिषद, कोटा के अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान व महासचिव रामबाबू मालव ने बताया कि लोकडॉन के दौरान अभिभाषक परिषद कोटा के वरिष्ठ सदस्य हरीश चंद्र शर्मा, राजेन्द्र कुमार भार्गव व राजेन्द्र सिंह छाबड़ा का निधन हो गया था। आज 16 जून 2020 को अभिभाषक परिषद कोटा के सभागार में प्रातः 10:30 बजे शोकसभा रखी गई है, तथा सुबह से सभी न्यायालयों में न्यायिक कार्य स्थगित रखा जायेगा।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page