कोटा पुलिस ने 8 लाख की नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश किया
- Rajesh Jain
- Jun 29, 2020
- 1 min read

कोटा, 29 जून। उद्योगनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने लक्ष्मी सेल्स एजेंसी पर हुई 8 लाख की नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश का चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि 15 जून 2020 को फरियादी चेतन प्रकाश गौतम पुत्र लड्डू लाल निवासी आदर्श नगर रायपुरा ने थाने पर लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी देवली अरब रोड रायपुरा पर लक्ष्मी सेल्स एजेंसी नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान एवं गोदाम है,14 जून को सांय दुकान व गोदाम को बंद कर ताला लगाकर घर गया था। 15 जून को समय 3:45 पीएम पर मुझे सूचना मिली कि आप की दुकान में चोरी हो गई है। मैं दुकान पर पहुंचा तो मेरी दुकान पर सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पडा था। जब मैंने सामान चेक किया तो लगभग 8 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी होना पाया।
. उन्होंने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने गहन जांच-पड़ताल के पश्चात आरोपी अजय उर्फ मनीष पुत्र रामचरण कोली निवासी सूरसागर थेगडा पुलिया के पास थाना उद्योगनगर, जितेंद्र पुत्र अमर लाल मोगिया निवासी भाटाहेडा थाना देवली माझी कोटा ग्रामीण, राकेश कुमार पुत्र हरिशंकर चौहान निवासी छावनी रामचंद्रपुरा थाना गुमानपुरा, मोंटू उर्फ माइकल पुत्र संजय मैसी निवासी रामचंद्रपुरा हनुमान मंदिर के पास थाना गुमानपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।























































































Comments