top of page

सूने मकान में चोरी, नकदी व लाखों के जेवरात ले उड़े बदमाश


ree

कोटा,6 जून। उद्योगनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश शुक्रवार रात सूने मकान में चोर जेवर व नगदी चुराकर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

फरियादी प्रेमनगर--3 चौथमाता मन्दिर के पास रहने वाले बनवारी लाल मीणा ने बताया कि दादाजी की मृत्यु होने से खानपुर तहसील के भंवरा गांव परिवार सहित शुक्रवार शाम को ही गए थे। शनिवार सुबह पड़ौसियों ने मकान के गेट पर ताला नहीं देखा और अन्दर कूलर चलने की आवाज आई तो उन्होंने देखा ये लोग रात्रि में ही गांव से आ गए होंगे। जब कुछ देर तक मकान में कोई हलचल नहीं देखी तो मकान का दरवाजा बजाया तो दरवाजा खुल गया और सामने सामान बिखरा देखा तो चोरी का पता चला। पड़ौसियों की सूचना पर वे सुबह ही गांव से वापस आए। बनवारी लाल ने बताया कि चोरों ने मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अन्दर प्रवेश किया तथा अन्दर कमरों में रखी अलमारी बक्से के ताले तोड़कर सोने के २ हार,२ मंगलसूत्र,२ कानों की झूमकियां, 1 नथ,1 टिकला,1 बाजूबंद सहित एक किलो चांदी सहित 2500 रुपए नगद सहित 5-6 लाख का जेवर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि चोरों ने चोरी करने के दौरान कूलर भी चलाया था जिसे भी चालू छोड़ गए। पुलिस ने बताया कि फरियादी की रिपोट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page