Kota: कल से इन मार्गो पर होगा बसों का संचालन
- Rajesh Jain
- Jun 28, 2020
- 2 min read

इन मार्गो पर होगा बसों का संचालन
जयपुर/ कोटा 28 जून 2020। राजस्थान सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में तथा राजस्थान रोडवेज प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसरण में कोटा आगार की न्यू बस स्टैंड नयापुरा बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसों के संबंध में आमजन को बताया जाता है कि दिनांक 29.06.2020 से साय कालीन वह रात्रि कालीन बस सेवाएं निम्नलिखित रूटों पर संचालित होगी।
इन रूटों पर होगा बसों का संचालन
29 जून को कोटा डिपो से संचालित होने वाली वाहनों की समय सारणी
यह वाहन अब तक संचालित हो रही वाहनों के अतिरिक्त है
1. साय काल 3ः‘00 बजे न्यू बस स्टैंड/साय काल 3ः30 बजे नयापुरा कोटा से जयपुर वाया नैनवा ,ठहराव स्थल केशोरायपाटन खटकड़ दही नैनवा उनियारा टोंक निवाई चाकसू
प्रात काल 6.40 जयपुर से कोटा वाया नैनवा
2. साय काल 06ः30 न्यू बस स्टैंड से/ सायं 07ः00 बजे नयापुरा कोटा से जयपुर वाया बूंदी,देवली, टोंक
प्रातः काल 9ः45 जयपुर से कोटा वाया टोंक ,देवली ,बूंदी
3. प्रातः काल न्यू बस स्टैंड से 8ः00 बजे/नयापुरा से 8ः30 कोटा से झालावार इकलेरा
दोपहर 1ः00 बजे इकलेरा से कोटा वाया झालावाड़
4. प्रातः काल न्यू बस स्टैंड से 9ः00 बजे/नयापुरा से 9ः30 बजे कोटा से इकलेरा वाया झालावाड़
दोपहर 2.30 पर इकलेरा से कोटा वाया झालावाड़
5. प्रात काल 5ः00 बजे न्यू बस स्टैंड/5ः‘30 नयापुरा कोटा से इकलेरा वाया सांगोद
ठहराव स्थल कैथून ,देवली आजादपुरा ,सांगोद ,बपावर खानपुर, सरोला ,तारज
11. 45बजे इकलेरा से कोटा वाया खानपुर बपावर सांगोद
6. प्रातकाल 8ः00 बजे न्यूस्टैंड/8ः30 बजे नयापुरा ,कोटा से खतौली
दोपहर 12ः00 बजे खातोली से कोटा
साईं काल 15ः30 न्यू बस स्टैंड/16ः00 बजे नयापुरा कोटा से खातौली
7. 6ः30 बजे खातौली से कोटा
9ः30 बजे न्यू स्टैंड/10 बजे नयापुरा कोटा से खातौली
दोपहर 13ः30 खातौली से कोटा
ठहराव स्थल सुल्तानपुर बड़ोद ढिबरी गणेशगंज इटावा पर चलेगी।
यदि इन रूटों की ऑन लाइन बुकिंग करनी है तो राजस्थान रोडवेज की वेबसाइट पर बुकिंग कराई जा सकती है ऑनलाइन बुकिंग पर कैशबैक दिया जावेगा । यदि ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था नहीं है तो बुकिंग काउंटर से अथवा परिचालक की मशीन से टिकट जारी कराई जा सकती है वर्तमान में बस प्रत्येक स्टैंड पर नहीं रोकी जा सकती है क्योंकि प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग आवश्यक है बस में चढ़ने से पहले यात्री परिचालक से स्टॉपेज की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं।
Comentarios