प्रत्येक रविवार को बन्द रहेगी सब्जी मण्डी
- Rajesh Jain
- Jul 24, 2020
- 1 min read

कोटा 24 जुलाई। कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों एवं मण्डी समिति द्वारा दिये गये प्रस्ताव के आधार पर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड ने प्रत्येक रविवार को सब्जी मण्डी को बन्द रखने का आदेश जारी किया है।
सचिव डॉ. हेमलता मीणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए फल सब्जी मण्डी के व्यापारिक संगठन, थोक फ्रूट एवं वेजीटेबल संघ, आदर्श कोटा थोक फ्रूट एवं वेजीटेबल मर्चेन्ट यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक रविवार को मण्डी बंद रखने का प्रस्ताव दिया। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर की अध्यक्षता में लिये गये निर्णय की पालना में अब प्रत्येक रविवार को फल-सब्जी मण्डी में अवकाश रहेगा।
उन्होंने सभी व्यापारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक रविवार को अपने प्रतिष्ठान, व्यापारिक गतिविधियां मण्डी परिसर में बन्द रखें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार को जिला कलक्टर के निर्देश पर फल-सब्जी मण्डी का सेनेटाईजेशन करवाया जाकर विशेष साफ-सफाई करवाई जायेगी। मण्डी में प्रवेश के समय मास्क की अनिवार्यता की भी सख्ती से पालना करवाई जायेगी।
Comments