कच्ची बस्तियों में शिविर लगाकर भरवाये ऑनलाइन फार्म
- Rajesh Jain
- Jun 5, 2020
- 1 min read

कच्ची बस्तियों में शिविर लगाकर विशेष श्रेणी के परिवारों के भरवाये ऑनलाइन फार्म
कोटा,5 मई। कोविड-19 के संकट के दौरान सरकार द्वारा 25 मई को जारी आदेश विशेष श्रेणी के लोगों को चिन्हित करने के लिए सर्वे फॉर्म भरवाने और
सर्वे फॉर्म्स के पूरे होने पर विशेष श्रेणी में आने वाले श्रमिकों एवं उनके परिवारों को अनाज वितरित करने की सरकार की योजना है।
मजदूर एकता मंच एवं आरती जनार्दन वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में 26 मई से 31 मई तक बस्तियों में शिविर लगायें गए। बरड़ा बस्ती ,क्रेशर बस्ती एवं बॉम्बे योजना के सभी लोगों के ऑनलाइन फॉर्म भरवाए गए। इस कार्य में ईमित्र दीपक एवं सूरज, कृष्ण मुरारी, ओमप्रकाश, रिहाना बानो ,लक्ष्मी बाई कुशवाहा ,अब्दुल हमीद ने सराहनीय योगदान दिया।
मजदूर एकता मंच के संयोजक बीटा स्वामी की देखरेख में यह शिविर लगाए गए और उन्होंने पूरे शिविर के दौरान वहां मौजूद रहकर फॉर्म भरने में आने वाली परेशानियों का समाधान किया। इन सभी परिवारों को जल्दी ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा।
Comments