ट्रेन के आगे कूदकर दम्पत्ति ने की आत्महत्या
- Rajesh Jain
- May 30, 2020
- 2 min read

* एक साल से केंसर से पीड़ित चल रहा था मृतक मजदूर
कोटा,30 मई। सिमलिया थाना क्षेत्र में आज शनिवार को एक दंपति ने देर रात को ट्रेन के आगे कुदकर आत्महत्या कर ली। मृतक मजदूर युवक पिछले एक साल से केंसर की बीमारी से अवसाद में चल रहा था।
पुलिस के अनुसार रुग्गी गाँव निवासी मांगीलाल (37) पुत्र परसुराम और उसकी पत्नी गुड्डी बाई (35) ने देर रात को ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुबह होने पर क्करावद रेलवे स्टेशन से घटना की सूचना सिमलिया थाने को दी। जिसपर थाना एएसआई अब्दुल कलाम मय जाप्ते के मौके पर पहुंचा। दोनों मृतको के शव शत विशप्त हालत में रेलवे ट्रेक के पास पड़े हुए थे। मृतक मांगीलाल के दोनों हाथ कटे हुए, सिर पूरी तरह कुचलने से खून में लथपथ पड़ा हुआ था। वही मृतका गुड्डी बाई दाहिना हाथ व पैर कटे हुए थे। घटना स्थल पर जांच के दौरान मृतक की आइडी व बीमारी के कागजात मिलने से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। दंपति के शव को एमबीएस की मोर्चरी में शिफ्ट करवाये। आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गये।
मृतक मांगीलाल के पिता परसुराम ने बताया कि उनके दो बेटों में बड़ा मांगीलाल था। उसकी पहले शादी मध्यप्रदेश के बेंडर में हुई थी लेकिन वह किसी के साथ भाग गई। जिसके बाद 4 साल पहले मांगीलाल की शादी गुड्डी बाई से हुई लेकिन दोनों से एक भी बच्चा नही था। मांगीलाल रुग्गी स्थित बालाजी क्रेशर पर मज़दूरी का काम करता था। जो पिछले एक साल से कैंसर की बीमारी से पीड़ित था। उसे मुँह का कैंसर होने से वह कुछ खा-- पी नही सकता था जिससे वह लंबे समय से अवसाद में चल रहा था और इसके चलते दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
एएसआई अब्दुल कलाम ने बताया कि मजदूर मांगीलाल काफी समय से कैंसर से पीड़ित था और उनके कोई बच्चे भी नही थे जिससे दंपति ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।























































































Comments