शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
- Rajesh Jain
- Jul 1, 2020
- 1 min read

कोटा,1जुलाई। महावीर नगर थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से कई बार दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। सिटी एसपी गौरव यादव ने बताया कि 27 अप्रैल 2020 को फरियादिया ने महावीर नगर थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी मामी जी के भाई मयंक जैन से वर्ष 2014 में जान पहचान हुई थी, जिसने शादी का झांसा देकर मेरे साथ कई बार बलात्कार किया एवं स्वयं के द्वारा फरियादिया के खींचे गए फोटो फरियादिया के मंगेतर के मोबाइल पर भेज कर फरियादिया की सगाई तुड़वा दी।
फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 376, 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में कांस्टेबल रामसिंह व कमलेश को शामिल कर टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गये। पुलिस टीम ने अथक प्रयास व मुखबिर की सूचना पर आरोपी मयंक जैन (30) पुत्र हनुमान प्रसाद जैन निवासी प्रताप कॉलोनी बजरिया, थाना मान टाउन जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया।























































































Comments