यूआईटी दस्ते ने 4 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण
- Rajesh Jain
- Jul 16, 2020
- 1 min read

कोटा 16 जुलाई। नगर विकास न्यास के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने गुरूवार को कार्यवाही करते हुए प्रस्तावित आवासीय योजना में 4 करोड़ लागत की 4 बीघा जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को दो जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त किया गया एवं भूमि को नगर विकास न्यास के कब्जे में लेकर न्यास सम्पत्ति के बोर्ड लगाये गये।
नगर विकास न्यास सचिव राजेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम गंगायचा (भदाना)के खसरा नम्बर 491 रकबा 0.60 है। न्यास भूमि 4 बीघा पर 3 मकान ईंटों एवं टिनशेड, पशु बाड़े को बनाकर अतिक्रमण हो रहा था। जिसे अतिक्रमण रोधी दस्ते द्वारा हटाया गया। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने रंगपुर ओवर ब्रिज के नीचे हो रहे अतिक्रमण रोड किनारे अवैध रूप से लगाई गई गुमटिया को भी हटाया और कालातालाब क्षेत्र में अवंति वाटिका पार्क में पशुओं का बाड़ा बनाकर वायरफेसिंग व कमरे को हटाया गया।
उन्होंने बताया कि कार्यवाही में नगर विकास न्यास के अतिक्रमण निरोधक दस्ता के तहसीलदार रामकल्याण यादवेन्द्र, पुलिस निरीक्षक आशीष भार्गव, संतोष नायक कानूनगो शिव प्रकाश टाटू, पटवारी एवं थानाधिकारी रेलवे कॉलोनी हंसराज मीणा व पुलिस लाईन से प्राप्त जाप्ता कार्यवाही में शामिल रहे।























































































Comments