शहर के कुछ भागों में 30 जून को जल वितरण एवं बिजली बाधित रहेगी
- Rajesh Jain
- Jun 29, 2020
- 1 min read

कोटा 29 जून। अन्टाघर चौराहा नयापुरा पर प्रस्तावित अन्डरपास निर्माण कार्य के चलते पानी की 600 मि.मी. व्यास की पाईप लाईन बन्द करने के कार्य एवं 600 मि.मी. व्यास की पाईप लाईन का 450 मि.मी. व्यास की पाईप लाईन से इन्टर कनेक्शन करवाए जाने के कारण 30 जून को सवेरे 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक 130 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र सकतपुरा आर.एम.सी लाईन से जलापूर्ति बन्द रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधिशाषी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने बताया कि इस कारण नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेडलीफाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरूद्वारा रोड, भीमगंजमण्डी, डडवाडा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, कालातालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाईन रोड की समस्त कॉलोनियां, आर.के.नगर, शिव नगर, बोरखेडा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा, रायपुरा जोन क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। सायंकाल में भी जल वितरण बाधित रहना संभावित है। उन्होंने क्षेत्र के समस्त पेयजल उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे प्रातःकाल की सप्लाई के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण किया जाना सुनिश्चित करें।

कोटा। विद्युत लाइनों के रखरखाव के कारण मंगलवार को निम्न स्थानों पर बिजली बंद रहेगी। केईडीएल के अनुसार
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक, जेपी कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी ।























































































Comments