शहर के कुछ क्षेत्रों में कल मंगलवार को जलापूर्ति नहीं होगी
- Rajesh Jain
- Jun 22, 2020
- 1 min read

कोटा 22 जून। अन्टाघर चौराहा नयापुरा पर प्रस्तावित अन्डरपास निर्माण कार्य के चलते पानी की 1300 मि.मी. व्यास की पाईप लाईन का 450 मि.मी. व्यास की पाईप लाईन से इन्टर कनेक्शन करवाया जाने के कारण 23 जून को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 130 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र सकतपुरा कोटा आर.एम.सी लाईन से जलापूर्ति बन्द रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधिशाषी अभियन्ता बीबी मिगलानी ने बताया कि इस कारण नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेडली फाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरूद्वारा रोड, भीमगंजमण्डी, डडवाडा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन, भदाना जोन, कालातालाब जोन, सोगरिया जोन, आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाईन रोड की समस्त कॉलोनियां, आर.के.नगर, शिव नगर, बोरखेडा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा, रायपुरा जोन क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी और सायंकाल में भी जल वितरण बाधित रहना संभावित है। उन्होंने इन क्षेत्रों के समस्त पेयजल उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे प्रातःकाल की सप्लाई के समय ही आवश्यक मात्रा में पेयजल संग्रहण किया जाना सुनिश्चित करें।























































































Comments