कल सोमवार को आधे शहर में जलापूर्ति बाधित रहेगी
- Rajesh Jain
- Jul 26, 2020
- 1 min read

कोटा. अन्टाघर चौराहा नयापुरा पर प्रस्तावित अन्डरपास निर्माण कार्य के चलते सोमवार को नयापुरा से स्टेशन क्षेत्र तक आधे शहर में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी।
जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीशासी अभियंता भारत भूषण मिगलानी ने बताया कि 27 जुलाई को सोमवार को दो स्थानों पर पाइपलाइन मिलान कार्य किया जाएगा। इसके लिए सकतपुरा स्थित मिनी अकेलगढ़ से जलापूर्ति बंद रखी जाएगी।
सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
दो स्थानों पर मिलान
मिगलानी ने बताया कि जेल के सामने 1300 एम एम व्यास की लाइन को 700 एम एम लाइन से जोड़ा जाएगा, वहीं सूचना केन्द्र के सामने 600 एमएम लाइन का इतनी ही 600 एमएम मोटी लाइन से मिलान करवाया जाएगा।
इन इलाकों में पड़ेगा प्रभाव
मिगलानी ने बताया कि इस कारण नयापुरा, सिविल लाइन्स, लाडपुरा, खाईरोड, खण्ड गांवडी, दोस्तपुरा, आर्मी क्षेत्र, खेडली फ ाटक, मालारोड, जनकपुरी, गुरूद्वारा रोड, भीमगंजमण्डी, डडवाडा, सम्पूर्ण स्टेशन क्षेत्र, कैलाशपुरी जोन,भदाना, कालातालाब जोन, सोगरिया जोन में रहने वाले लोगों को पानी नहीं मिलेगा।
इनके अलावा आकाशवाणी कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, पुलिस लाईन रोड की समस्त कॉलोनियां,आर.के.नगर, शिव नगर, बोरखेडा जोन, बारां रोड, नया नोहरा जोन, चन्द्रेसल जोन, रोटेदा, रायपुरा जोन क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो सकेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से कहा है कि समस्या से बचने के लिए सुबह 10 बजे तक जलापूर्ति के दौरान ही पर्याप्त पानी भर लें।
Comments