top of page

कोटा में कहां-कहां लगाया कर्फ्यू कहां-कहां हटाया कर्फ्यू जानिए


ree

कोटा 3 जून। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में चिन्हित क्षेत्रों को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

थाना अनन्तपुरा के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थाना अनन्तपुरा क्षेत्र में स्थित न्यू चौथमाता मंदिर के पास बरडा बस्ती के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- रामप्रसाद लोधा के मकान से कुंज बिहारी नागर के मकान तक न्यू चौथमाता मन्दिर के पास बरडा बस्ती तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 17 जून तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।


थाना दादाबाड़ी के चिन्हित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थाना दादाबाड़ी क्षेत्र में स्थित म.न. 1-फ-19 दादाबाडी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- शिवपार्क म.न. 1-प-26 शुक्ला का मकान, म.न. 2-भ-40 दादाबाडी की गली, महिला गृह उद्योग की गली एवं म.न. 1-ब-1 महेन्द्र कुमार मंगल के मकान की गली तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 16 जून तक कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।


थाना विज्ञान नगर में जीरो मोबेलिटी एरिया बढ़ाया

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थाना विज्ञान नगर के क्षेत्र में लागू जीरो मोबिलिटी क्षेत्र के अंतर्गत एरिया को बढ़ा दिया है। 31 मई को जारी आदेशों के तहत थाना विज्ञान नगर में लागू जीरो मोबेलिटी क्षेत्र का विस्तार करते हुए 3 जून से इसमें निम्न एरिया को शामिल किया गया है-

 1. मकान न. 3-डी-24 के पूर्व दिशा में मकान न. 3-डी-25 से 3-डी-30 छत्रपुरा तालाब तक व मकान न. 3-ई-20 से मकान न. 3-ई-24 छत्रपुरा तालाब तक व इसकी परिधि मे आने वाली सडक व गली।

2. मकान न. 3-डी-24 के उत्तर दिशा में मकान न. 3-ई-35 से 3-ई-25 छत्रपुरा तालाब तक व इसकी परिधि मे आने वाली सडक।

3. मकान न. 3-डी-24 के पश्चिम दिशा में मकान न. 3-डी-23 से 3-डी-20 छत्रपुरा तालाब तक।


थाना महावीर नगर में जीरो मोबेलिटी एरिया बढ़ाया

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थाना महावीर नगर के क्षेत्र में लागू जीरो मोबेलिटी क्षेत्र के अंतर्गत एरिया को बढ़ा दिया है। 31 मई को जारी आदेशों के तहत थाना महावीर नगर में लागू जीरो मोबेलिटी क्षेत्र का विस्तार करते हुए 3 जून से इसमें मकान न. 2-एफ-8 से शॉप न. 1 जय अम्बे क्रोकरी तक के एरिया को बढ़ा दिया गया है।


विभिन्न थाना क्षेत्रों के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

कोटा 3 जून। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।


थाना गुमानपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थानाधिकारी गुमानपुरा, वृत्ताधिकारी वृत्त- प्रथम एवं समन्वयक अधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट की संयुक्त रिपोर्ट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व आयुक्त, नगर निगम की अनुशंसा के आधार पर थाना गुमानपुरा के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 3 जून से प्रत्याहरित किया है।


यहां से हटाया कर्फ्यू

थाना गुमानपुरा क्षेत्र में स्थित गोरी निवास के सामने संगम होटल की गली मकान नंबर 302 के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- राजेश सुवालका के मकान के सामने तथा पीछे की गली से किशन लाल के मकान तक,  हफीजउल हक के मकान से श्री कृष्ण शर्मा के मकान तक तथा कलालों के मंदिर के सामने के क्षेत्र से 3 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।


थाना बोरखेड़ा के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थानाधिकारी बोरखेड़ा, वृत्ताधिकारी वृत्त- पंचम एवं समन्वयक अधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट की संयुक्त रिपोर्ट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व आयुक्त, नगर निगम की अनुशंसा के आधार पर थाना बोरखेड़ा के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 2 जून से प्रत्याहरित किया है।


यहां से हटाया कर्फ्यू

थाना बोरखेडा क्षेत्र में स्थित मन्ना कॉलोनी चौराहे के पास शमशान रोड के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के निम्नांकित क्षेत्र-

1. बद्रीलाल बैरवा व फिरोज खान के मकान से रामेश्वर सुमन का मकान व किशोरीलाल के मकान तक

2. प्रभात भवन गोपाल बैरवा के मकान के सामने से महर्षि बालीनाथ वाटिका बैरवा विकास समिति वाटर कूलर के पास तक मन्ना कॉलोनी बोरखेडा के क्षेत्र से 2 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।


थाना कोतवाली के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ओम कसेरा ने थानाधिकारी कोतवाली, वृत्ताधिकारी वृत्त- पश्चिम एवं समन्वयक अधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट की संयुक्त रिपोर्ट एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व आयुक्त, नगर निगम की अनुशंसा के आधार पर थाना कोतवाली के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 2 जून से प्रत्याहरित किया है।


यहां से हटाया कर्फ्यू

प्रजापति कटले के चौक से बांस बल्ली मार्केट (टिम्बर मार्केट) की गली होते हुए सिंडिकेंट बैंक तक व सुलभ कॉम्पलेक्स से लेकर हरिजन बस्ती रोड जिसमें सम्पूर्ण हरिजन बस्ती का पूर्व व पश्चिम क्षेत्र शामिल है, गीता भवन के कॉर्नर तक के क्षेत्र से 2 जून से कर्फ्यू हटाया गया है।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page