कोटा मंडी में 27 मई को बगैर टोकन के सिर्फ गेहूं ला सकेंगे
- pradeep jain

- May 26, 2020
- 1 min read
भामाशाहमंडी में 27 मई को बिना टोकन ला सकेंगे किसान गेहूं

कोटा। भामाशाहमंडी में 27 मई को किसान केवल गेहंू ही ला सकेंगे। इसके लिए टोकन की जरूरत नहीं होगी। मंडी में गेहूं का बेचान रोटेशन के आधार पर एक दिन छोड़कर किया जाएगा। किसान बुधवार के बाद मंडी में गेहूं शुक्रवार को ला पाएंगे। मंडी सचिव एम.एल. जाटव ने बताया कि मंडी संचालन की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। गर्मी के कारण लहसुन खराब होने की संभावना है। इसलिए अब भामाशाहमंडी में लहसुन की बिक्री प्रतिदिन की जाएगी। जिन किसानों को टोकन जारी किए जाएंगे वही किसान लहसुन लेकर आ सकेंगे। लहसुन के अलावा अन्य जिन्सों पर टोकन व्यवस्था खत्म कर दी है। 28 मई को गेहूं के अतिरिक्त धान, धनिया, चना, सरसों और सोयाबीन भी मंडी में ला सकेंगे। इन पांचों जिन्सों को बेचान भी एक दिन छोड़कर होगा। यातायात व्यवस्था को सुचारू करने तथा मंडी प्रांगण से कृषि जिन्स के उठाव को नियमित रखने के लिए प्रवेश की प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है। भामाशाहमंडी में श्रमिकों की समस्या के चलते माल का उठाव नहीं हो रहा है। इस कारण नीलामी में भी परेशानी आ रही है। अधिक भीड़ आने के कारण सामाजिक दूर के नियमों की भी पालना नहीं हो रही है। मंडी प्रशासन ने सामाजिक दूर कायम रखने के लिए श्रमिकों को भी पाबंद कर दिया है।























































































Comments