यूपीः महोबा में मजदूरों से भरा ट्रक पलटा, 3 की दर्दनाक मौत, कई घायल
- Rajesh Jain
- May 18, 2020
- 2 min read
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्रवासी मजदूरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में सवार में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक घायल हैं.

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में प्रवासी मजदूरों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक में सवार में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हैं. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. राहत-बचाव कार्य जारी है. हादसा पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाइवे के महुआ मोड़ पर हुआ.
इससे पहले शनिवार को औरेया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. राजस्थान से आ रहे एक ट्रक की डीसीएम से टक्कर हो गई थी. इसमें करीब 25 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई थी और 30 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
वहीं, सूब के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के बाद अफसरों से कहा था कि यह सुनिश्चित किया जाए कि लोग पैदल, बाइक, तीन पहिया और ट्रक आदि से यात्रा ना करें. बॉर्डर क्षेत्र के साथ साथ टोल प्लाज़ा एक्सप्रेस वे और प्रमुख चौराहों पर प्रवासी श्रमिकों के लिए भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. परिवहन निगम द्वारा संचालित सभी बसों को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाए, लेकिन सोमवार को फिर एक बड़ा हादसा हो गया.
ट्रकों में भेजा जा रहा था शव
बता दें कि औरैया सड़क हादसे के शिकार मजदूरों के शवों को ट्रकों में भरकर झारखंड भेजा रहा था. यही नहीं, उसी ट्रक पर शवों के साथ घायल मजदूरों को भी बिठा दिया गया था. झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले पर ट्वीट किया और तब जाकर यूपी प्रशासन हरकत में आया था और आनन-फानन में शवों को शव वाहन में शिफ्ट किया गया.























































































Comments