यूपी के 181 श्रमिक राजस्थान रोडवेज की बसों से हुए रवाना
- Rajesh Jain
- May 25, 2020
- 1 min read

कोटा 25 मई । कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन में कोटा में रह रहे उत्तरप्रदेश के निवासी 181 प्रवासी श्रमिकों को रविवार को राजस्थान रोडवेज की बसों से रवाना किया गया।
रोडवेज कोटा के प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि सभी 181 प्रवासी श्रमिकों को 6 बसों के द्वारा रवाना किया गया। सभी श्रमिको ने राजस्थान सरकार के मुखिया श्री अशोक गहलोत के संवेदनशीलता की सराहना करते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया कि सभी श्रमिकों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बसों में सोशल डिस्टनसिंग के साथ बताया गया। सभी श्रमिकों को राजस्थान सरकार के निर्देशों की पालना में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता भी कराई गई।























































































Comments