जोधपुर में महिला कॉन्स्टेबल के साथ मारपीट
- anwar hassan
- Jul 23, 2020
- 1 min read

राजस्थान के जोधपुर शहर में महिला सिपाही के साथ हाथापाई व मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल, शहर के पावटा चौराहे पर एक महिला सिपाही के साथ बुजुर्ग ने मारपीट का प्रयास किया है। महिला सिपाही ने यातायात नियम तोड़ने के चलते उसको रोकने का प्रयास किया था। इस बीच एक्टिवा सवार बुजुर्ग ने महिला सिपाही पर गाड़ी चढ़ा दी।
इसी बीच महिला का बुजुर्ग ने गिरेबान पकड़ लिया। और हाथापाई शुरू कर दी। बीच सड़क महिला सिपाही से हाथापाई होते देख सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर महामंदिर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुजुर्ग द्वारा महिला सिपाही के साथ बदतमीजी व अन्य नियमों को तोड़ने को लेकर गाड़ी सीज कर ली। हालांकि पुलिस ने कहा कि बुजुर्ग ने महिला से माफी मांग ली है. लेकिन, गाड़ी को नियम तोड़ने के चलते सीज कर लिया गया है।
Comments