top of page

राष्ट्रसंत ललितप्रभ सागर जी महाराज का चातुर्मास इंदौर में निश्चित


राष्ट्रसंत परम पूज्य श्री ललितप्रभ सागरजी व

परम पूज्य श्री शांतिप्रिय सागरजी महारासाहब आदि ठाणा का 2020 का चातुर्मास देवी अहील्या की नगरी इंदौर महावीर बाग में होना निश्चित हुआ है ।म सा ने  11 जून 2020 को इंदौर खरतरगछ श्रीसंघ की भावभरी विनती संघ के प्रमुख प्रकाशजी

मालू, जितेंद्रजी शेखावत, धर्मेंद्र जी मेहता, डूंगरजी हुंडिया , सतीशजी, हुंडिया निर्मलजी ठाकुरिया को जोधपुर परम पूज्य चंद्रप्रभसागर जी महारासाहब से बात करके स्वीकृति प्रदान की परम पूज्य ललित प्रभ सागरजी महारासाहब ने बताया कि हम दोनों भाई का 45 साल में यह पहला मौका है जब परम पूज्य

चंद्रप्रभ सागरजी व हमारा चौमासा अलग-अलग जगह हो रहा है परम पूज्य चंद्रप्रभ सागरजी महाराजसाहब का जोधपुर और हमारा इंदौर मैं चातुर्मास होगा श्रीसंघ और इंदौर वासियों में आनंद उत्साह की लहर है ।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page