मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन
- Desh Ki Dharti
- Jul 21, 2020
- 1 min read

नई दिल्ली :
मध्य प्रदेश के राज्यपाल और लखनऊ से पूर्व सांसद लालजी टंडन (Lal Ji Tandon) का निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. लखनऊ के मेदांता में उनका इलाज चल रहा था. उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन (Ashutosh Tondon) ने लालजी टंडन के निधन की जानकारी ट्वीटर के माध्यम से दी. आशुतोष टंडन ने ट्वीटर पर लिखा बाबू जी नहीं रहे. बता दें कि लालजी टण्डन (Lal Ji Tandon) पिछले काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. लखनऊ के मेदांता में वह 14 जून से भर्ती थे. ज्यादातर समय वह वेंटिलेटर पर ही रहते थे.
लालजी टंडन की निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी शोक व्यक्त किया.अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि श्रीलाल जी टंडन संवैधानिक मामलों के अच्छे जानकार थे. उन्होंने अटल जी के साथ लंबे और करीबी संबंध का आनंद लिया. दुख की इस घड़ी में श्री टंडन के परिवार और शुभचिंतकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
Yorumlar