top of page

शमशान घाट में खुदाई के दौरान मिली चार सो साल पुरानी पत्थर की मूर्ति

लालसोट :रामगढ मुख्यालय के सोनड ग्राम में आज खेडा वाले बाबा के पास स्थित शमशान घाट की चार दिवारी के निर्माण के लिए जेसीबी की सहायता से नींव की खुदाई करते समय मिली प्राचीन पत्थर की मूर्ति जानकारी के अनुसार संवत 1668ईसवीं सदी की मुर्ति मिली जिस पर ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा कि शमशान घाट की चारदिवारी की खुदाई के दौरान निकली पत्थर की मूर्त जिस पर हाथ में तलवार ओर घोडे पर सवार कलाकृति अंकित है संवत 1668ईसवी जहां ग्रामीणों ने प्रशासन को सुचना दी।रामगढ पचवारा थाना प्रभारी अशोक कुमार झाझड़िया के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मूर्ति को अपने कब्जे में लिया।वही रामगढ तहसीलदार सहित प्रशासनिकअधिकारीयो ने पहुचकर पत्थर की मुर्ति को रामगढ थाने लाया गया।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page