top of page

शर्मनाक: अब तेंदुआ की हत्या, दांत और कई अन्य अंग काट ले गए


ree

गुवाहाटी 7 जून । देश में कहीं हथिनी तो कहीं गाय की बेरहमी से हत्या किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में रविवार को राजधानी गुवाहाटी में लोगों ने एक तेंदुआ को बड़ी बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला ।

गुवाहाटी के कांटाबारी इलाके में भोजन की तलाश में प्रतिदिन रात के समय तेंदुआ रिहायशी इलाकों में पहुंचते हैं। स्थानीय कुछ लोगों ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए इलाके में फंदा लगाया था जिसमें बीती रात को एक तेंदुआ फंस गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुआ को ट्रेंकूलाइज करके राज्य के चिड़ियाघर में ले जाने की कोशिशों में लगी थी। पकड़े जाने के बाद वन विभाग की टीम तेंदुआ को ले जा पाती कि उससे पहले ही स्थानीय लोगों की भीड़ ने तेंदुआ को पीट-पीटकर मार डाला। इतना ही नहीं तेंदुआ की हत्या करने बाद स्थानीय लोग उसके दांत और कई अन्य अंग काट ले गए और उसके शव को लेकर जमकर उत्साह मनाया।बाद में वन विभाग ने तेंदुआ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वन विभाग ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। लोगों का कहना है कि अगर वन विभाग तत्पर रहता तो तेंदुआ की मौत नहीं होती। प्राकृतिक प्रेमियों का कहना है कि वन विभाग की लापरवाही की वजह से तेंदुआ की लोगों ने हत्या की है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page