top of page

लोन की मोरटोरियम अवधि अगस्त तक और बढ़ाई



 भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी तरह के टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल लोन पर मोराटोरियम की अवधि तीन महीनों के लिए और बढ़ा दी गई है। अब जून से लेकर अगस्त तक पर्सनल लोन, होम लोन, ऑटो लोन और क्रेडिट कार्ड के बिल आदि पर 3 और महीनों के लिए राहत मिल सकेगी। इससे पहले 27 मार्च को आरबीआई ने मार्च से लेकर मई महीने तक की किस्तों पर यह राहत दी थी। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में इजाफा हुआ है, जिससे लोगों की आय लगातार प्रभावित हुई है। ऐसे में कर्जधारकों को राहत देने के लिए ईएमआई में छूट की अवधि को अब 31 अगस्त, 2020 तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में भी 40 बेसिस पॉइटंस की बड़ी कटौती कर दी है। अब रेपो रेट 4 पर्सेंट ही रह गई है, जो पहले 4.4 फीसदी थी। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि कोरोना के संकट से गहरा धक्का लगा है, लेकिन पूरी दुनिया को भरोसा है कि भारत आसानी से उबर जाएगा। इस कटौती के साथ ही होम लोन की दरों में कर्जधारकों को बड़ी राहत मिलेगी।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page