शराब पीकर रेस्टोरेंट में नाचते मिले 31 लोग पकड़े, 7 महिलाएं भी शामिल
- anwar hassan
- Jul 16, 2020
- 1 min read

राजधानी दिल्ली के पश्चिम विहार के एक रेस्टोरेंट में भीड़ जुटाकर शराब पार्टी करने के आरोप में पुलिस ने 31 लोगों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि मंगलवार को पश्चिम विहार के प्लेग रेस्टोरेंट (Playgue Restaurant) में लॉकडाउन की शर्तों का उल्लंघन कर एक पार्टी आयोजित की गई थीपुलिस ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने रेस्टोरेंट में छापेमारी कर सात महिलाओं सहित कुल 31 लोगों को शराब पीने, हुक्का पीकर नाचने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस शराब और बीयर परोसी जा रही थी। रेस्टोरेंट के मालिक, उसके भाई और अन्य पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अन्य कृत्यों में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने लोगों को भीड़भाड़ से बचाने के लिए बिना इजाजत किसी भी तरह की पार्टी आयोजित करने पर रोक लगा रखी है। सरकार ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, सैनिटाइजेशन का ध्यान रखने और मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की अपील की है।
Comments