top of page

लॉक डाउन 4 और बढ़ने की उम्मीद


ree

नई दिल्ली।

लॉकडाउन के तीसरे चरण की आज समाप्ति हो रही है। माना जा रहा है कि सरकार आगे भी लॉकडाउन जारी रख सकती है। हालांकि इसमें कुछ छूट दी जाएंगी, ताकि जीवन धीरे धीरे पटरियों पर आ सके। पीएम मोदी भी लॉकडाउन 4 के संकेत दे चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि कल से लॉकडाउन का चौथा चरण भी शुरू हो जाएगा।

इसके तहत लॉकडाउन 4.0 में सरकार कई रियायतें दे सकती है, जिसमें मेट्रो, बस और कैब सेवाओं का परिचालन भी शामिल है। बताया जा रहा है कि सरकार लॉकडाउन 4 में मेट्रो का संचालन शुरू करेगी। हालांकि यह 15-15 मिनट के अंतराल पर होगा और यात्रियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा।

खबर है कि मेट्रो में सफर के लिए आरोग्य सेतु एप फोन में डाउनलोड होनी जरूरी है। इसके साथ ही मास्क पहनना अनिवार्य होगा और गुटखा, पान मसाला खाने पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। एक कोच में 30-40 फीसदी यात्रियों को ही सफर करने की इजाजत दी जाएगी। इसी तरह बस में भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए सफर की इजाजत दी जा सकती है।

देश के 30 शहरों में लॉकडाउन 4 में भी पहले की तरह सख्ती लागू रहेगी। इनमें मुंबई, पुणे, ग्रेटर चेन्नई, अहमदाबाद, थाणे, दिल्ली, इंदौर, कोलकाता, जयपुर, नाशिक, जोधपुर, आगरा, तिरुवल्लुवर, औरंगाबाद, कुड्डालोर, ग्रेटर हैदराबाद, सूरत, चेंगलपट्टू, अरियालुर, हावड़ा, कुर्नूल, भोपाल, अमृतसर, विल्लुपुरम, वडोदरा, उदयपुर, पालघर, बहरमपुर, सोलापुर और मेरठ का नाम शामिल है। इन शहरों में ही कोरोना के करीब 80 फीसदी मामले मिले हैं।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page