पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालों से वसूले डेढ करोड़ रु.
- Rajesh Jain
- Jul 25, 2020
- 1 min read

जयपुर, 25 जुलाई । जयपुर कमिश्नरेट की ओर से लॉक डाउन में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। जयपुर पुलिस ने लॉक डाउन का उल्लघंन कर वाहनों की आवाजाही को लेकर चारो जिले में 18 हजार 476 वाहनों को जब्त कर करीब 1 करोड़ 66 लाख 84 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट के उत्तर जिले में 1 हजार 997 वाहन जब्त कर जुर्माना में 2 लाख 77 हजार 150 रुपये वसूले गए। वहीं दक्षिण जिले में 3 हजार 310 वाहन जब्त कर 67 लाख 800 रुपये जुर्माना वसूला गया। पूर्व जिले में 4 हजार 258 वाहनों को जब्त कर 1 करोड़ 74 लाख 5 हजार 450 रुपये का जुर्माना वसूला गया है और पश्चिम जिले में 6 हजार 707 वाहनों को जब्त कर 1 करोड़ 48 लाख 1 हजार 450 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा जयपुर यातायात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 हजार 204 वाहनों को जब्त 1 करोड़ 25 लाख 9 हजार 350 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।
इधर राजस्थान महामारी अध्यादेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक 69 हजार 427 कार्रवाई कर 91 लाख 44 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। सार्वजनिक स्थान व कार्यस्थल पर फेस मास्क नहीं पहनने पर अब तक 15 हजार 814 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर 31 लाख 39 हजार 200 रुपये जुर्माना वसूला गया। दुकानदारों की ओर से ऐसे व्यक्ति को विक्रय किया,जिन्होंने फेस मास्क नहीं पहन रखा था। इसके खिलाफ 1 हजार 506 कार्रवाई कर 7 लाख 53 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
Comentários