Lockdown- अपनों से नहीं मिल पा रहे अपने
- anwar hassan

- Apr 27, 2020
- 1 min read

बूंदी-लोकडाउन में वाहनों की आवाजाही थमने से कहीं परिवार दूसरे शहरों में फंसे हुए हैं! केशोरायपाटन तहसील के जलोदा गांव के एक दंपत्ति को लोक डाउन से पहले पीहर जाना भारी पड़ गया! वे 1 महीने से महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में फंसे हुए हैं, परिजनों ने बताया कि जलोदा गांव के विनोद शर्मा व पत्नी कलावती शर्मा एवं पूनम!
3 साल की बच्ची लक्ष्मी,5 साल के देव को दादा-दादी के पास छोड़कर 18 मार्च को महाराष्ट्र के गोंदिया जिला मैं अपने पीहर में गए थे! वापस आने ही वाले थे कि 22 मार्च को लॉक डाउन हो गया! व महाराष्ट्र पीहर में ही फंसे हुए हैं! लेकिन दादा दादी के पास रह रहे उनके बच्चे देव शर्मा 5 साल लक्ष्मी 3 साल अब मम्मी पापा के पास जाने की जिद कर रहे हैं! 3 साल की लक्ष्मी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया, बच्चों का दुलारा उन्हें गांव बुला रहा है| हेमराज सैनी ने राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा से पीहर में फंसे हुए दंपत्ति व बच्ची को गाँव लाने की गुहार लगाई|























































































Comments