अफेयर के शक होने पर प्रेमी ने की थी विधवा महिला की हत्या
- anwar hassan
- Jul 9, 2020
- 1 min read

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने तीन जुलाई को हुई एक विधवा महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार, अपराध जांच शाखा, डीएलएफ की मदद से फरीदाबाद सेक्टर-19 पुलिस चौकी की टीम ने विधवा महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी विधवा महिला का प्रेमी था। आरोपी को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी ओर से भी प्रेम प्रसंग चल रहा है। इससे गुस्सा होकर आरोपी ने तीन जुलाई को अपनी प्रेमिका की उसके किराये के कमरे में दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।बुधवार रात को अपराध जांच शाखा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओल्ड फरीदाबाद की फ्रेंडस कॉलोनी निवासी विधवा महिला का हत्यारोपी सेक्टर-16 सब्जी मंडी की ओर देखा गया है। इस पर पुलिस टीम सेक्टर-16 में पहुंच गई। इस पर पुलिस ने आरोपी को काबू कर सेक्टर-19 पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अपराध जांच शाखा प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान जिला गौतमबुद्ध नगर के मायचा गांव निवासी 34 वर्षीय मनोज उर्फ लीलू के रूप में हुई है। सब-इंस्पेक्टर ब्रह्म प्रकाश की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के बाद गायब हो गया था। इससे उस पर शक गहरा गया था।
Comentarios