top of page

सवाई माधोपुर जिले मेें 6 कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप


ree

गंगापुर सिटी 13 मई। सवाई माधोपुर जिले में बुधवार को आई रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में बुधवार की रिपोर्ट में 6 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए है। जिनमें से चार उपखंड क्षेत्र बामनवास के तथा दो उपखंड क्षेत्र गंगापुर के है। उन्होंने बताया कि बामनवास उपखंड में एक सुकार का, दो सिंगटोली (सुकार) के है जिनमें से एक दो माह की बच्ची है, एक पॉजिटिव बरनाला से है। इसी प्रकार गंगापुर उपखंड में से एक मिर्जापुर क्षेत्र का तथा दूसरा नसिया कॉलोनी में निवास करने बाला एवं उप जिला अस्पताल गंगापुर का कार्मिक है। नए पॉजिटिव मिले मरीजों की कॉंन्टेक्ट हिस्ट्री एवं ट्रेवल हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है।जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। लगातार सैंपलिंग करवाई जा रही है। बुधवार को मिली सैंपलिंग की जांच रिपोर्ट में जिले में 6 कोरोना नए पॉजिटिव मरीज आए है। नए 6 कोरोना पॉजिटिव समेत जिले में अब तक कुल 16 कोरोना मरीज दर्ज किए गए है। राहत की बात यह है कि कुल 16 पॉजिटिव में से आठ रिकवर हो चुके है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3014 सैंपल लिए गए है, जिनमें से 2961 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। 53 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अब तक कुल 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए है। जिनमें से आठ रिकवर हो चुके है। एक की मृत्यु हो गई, शेष 7 जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज है। नए आए कोरोना पॉजिटिव को जयपुर भिजवाया जा रहा है।

कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। उन्होंने बताया कि नए कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों के निवास क्षेत्र में जीरो मॉबिलिटी निषेधाज्ञा लागू करने तथा कंटेनमेंट के लिए सभी उपाय करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्वारंटीन सेंटरों पर खाने, पीने सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं माकूल है।

जिला कलेक्टर पहाडिया ने लोगो से धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी बाहर से आए व्यक्ति के बारे में तुरंत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सबको सजग, सतर्क, सावधान एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से लडाई को जीतने के लिए प्रोटोकाल का पालन करें, बार बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें।

बाहर से आने वालों को होम/संस्थागत क्वारंटीन कर प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएः जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने मुख्यमंत्री द्वारा वीसी में दिए गए निर्देशों की पालना के लिए सभी उपखंड अधिकारियों को आदेशित किया है। कलेक्टर पहाडिया ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वालों की सूचना के साथ स्क्रीनिंग एवं जांच की जाए। इसके बाद उन्हें होम/संस्थागत क्वारंटीन कर प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। क्वारंटीन किए गए लोगों की नियमित मेडिकल जांच भी हो। इस संबंध में दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए बाहर से आने वालों के संबंध में विशेष मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए है।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page