सवाई माधोपुर जिले के लिए राहत भरा रहा गुरूवार नहीं आया कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस
- anwar hassan

- May 15, 2020
- 2 min read

सवाई माधोपुर 14 मई। कोरोना महामारी के बीच जिले के लिए 14 मई गुरूवार का दिन राहत भरा रहा। गुरूवार को जिले में कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है। जिले में अब तक कोरोना के दर्ज पॉजिटिव केसो में से आठ रिकवर हो चुके है तथा इन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक की मृत्यु हो गई तथा 7 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव का जयपुर में उपचार चल रहा है। जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता भी प्राप्त हुई है। कलेक्टर पहाडिया ने बताया जिले में अब तक 3060 सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 3006 की रिपोर्ट आ चुकी है। 54 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। उन्होंने बताया कि बौंली उपखंड क्षेत्र के मरमटपुरा, धोराला, पीलूखेडा के साथ ही सुकार, सिंगटोली, बरनाला के मीना आबादी ढाणी, नगर परिषद गंगापुर के नसिया एवं मिर्जापुर क्षेत्र में जीरो मोबिलिटी(कर्यू) की पालना करवाई जा रही है। प्रेस ब्रीफिंग में कलेक्टर पहाडिया ने प्रोटोकॉल एवं मेडिकल एडवाईजरी की पालना किए जाने के लिए लोगों को मीडिया के माध्यम से जागरूक करने का आग्रह किया। कलेक्टर ने मीडिया के माध्यम से बताया कि बाहर से आने वाले प्रवासियों के संबंध में निर्देशोंं एवं प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। जिले में दूसरे प्रदेशों से आने के लिए लगभग दस हजार से अधिक लोगों द्वारा पंजीयन किया गया है। इसी प्रकार यहां से बाहर दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए 4 हजार से अधिक का पंजीयन हुआ है। बाहर से आने वालों की चिकित्सकीय जांच, स्क्रीनिंग के बाद होम, संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। इसकी पालना सुनिश्चित करने के लिए होम क्वारंटीन किए गए व्यक्ति से शपथ पत्र भरवाने के साथ ही सरकारी कर्मचारी एवं दो पडौसियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। पालना नहीं करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रेस ब्रीफिंग में कलेक्टर ने बताया कि सफाई कर्मचारियों एवं चिकित्सा कार्मिकों तथा अनिवार्य सेवाओं से जुडे लोगों के भी सैंपल लिए जाएंगे। जिससे संक्रमण का समय रहते पता चल सके तथा अधिक परेशानी नहीं हो। इस संबंध में पीएमओ को निर्देश भी दिए गए। मीडिया ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि लोगों में विशेष जागरूकता बनाई जाए। लोगों द्वारा किस प्रकार दुकानों पर सामान लिया जाए, कैसे डिस्टेंसिंग मैन्टेन करें, मास्क का उपयोग तथा अन्य प्रोटोकॉल की पालना के संबंध में लोगों को जानकारी देकर जागरूक किया जाए। इसमें मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। पत्रकार वार्ता में सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, पीएमओ डॉ.बीएल मीना, ने भी जानकारी दी।























































































Comments