top of page

सवाई माधोपुर जिले में 11 कोरोना पॉजिटिव हुए नेगेटिव, दस को किया जा चुका है डिस्चार्ज


ree

सवाई माधोपुर 19 मई। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिदिन की जा रही मीडिया ब्रीफिंग मंगलवार को जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक कुल 17 कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए है, जिसमें से 11 रिकवर हो चुके है, जिनमें से दस को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। एक की मृत्यु हो चुकी है, शेष 5 पॉजिटिव केस का उपचार चल रहा है। उन्होने बताया कि प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता भी मिली है। 19 मई को आई जांच रिपोर्ट में जिले में कोरोना का कोई नया पाजिटिव केस दर्ज नहीं हुआ है। जिला कलेक्टर ने बताया कि अब कोरोना के साथ ही अन्य आर्थिक गतिविधियों का संचालन करते हुए आगे बढने के लिए भी प्रयास करना है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि लोगों में कोरोना के प्रति डर को भगाने, लोगों का मनोबल बढाने तथा जागरूक बनाने तथा आर्थिक गतिविधियों को रिवाईव करते हुए आगे बढने के लिए प्रेरित करने में सहयोग प्रदान करें।  सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में अब तक 3537 सैंपल लिए गए, 3431 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। 106 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फेक न्यूज, अपुष्ट एवं भ्र्रामक समाचारों का प्रकाशन, सोशल मीडिया एवं अन्य प्लेटफार्म पर फेक न्यूज पर नजर कार्रवाई की जाएगी। मीडिया ब्रीफिंग में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, पीएमओ डॉ. बी.एल.मीना ने जानकारियां साझा की।

Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page