मदरसे में धमाके के बाद एक हिस्सा ढहा
- anwar hassan

- May 10, 2020
- 1 min read

जोधपुर, 09 मई (हि.स.)। जिले के बिलाड़ा तहसील में झाक गांव के मदरसे में धमाके साथ भवन का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने मौका निरीक्षण किया। धमाके के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झाक गांव के मदरसे में साढ़े ग्यारह बजे धमाका हुआ। ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। इसके बाद मदरसे में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ, पुलिस उप अधीक्षक हेमंत नोगिया, थानाधिकारी मनीष देव सहित बिलाड़ा एसडीएम निशु कुमार अग्निहोत्री, तहसीलदार ताराचंद प्रजापत, संबंधित आरआई, पटवारी व पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और धमाके वाली जगह का निरीक्षण किया। साथ ही ग्रामीणों व मदरसे के मौलवी से जानकारी हासिल की। ग्रामीण एसपी ने धमाके वाली जगह को सील करने के निर्देश दिए। यहां एफएसएल की टीम जांच करेगी। धमाके के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।























































































Comments