महावारी एक वरदान या अभिशाप
- pradeep jain

- May 29, 2020
- 1 min read

कोटा।
माँ पन्नाधाय शाखा द्वारा 28 मई *विश्व मासिक धर्म दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम* के तहत कल 28 मई को नारी निकेतन नान्ता मे शाखा द्वारा सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया तथा शाखा की सभी सदस्यों द्वारा अपने घर काम करने वाली महिला कर्मियों को सेनेटरी नैपकिन दिए गए।
शाखा अध्यक्ष सुनीता गोयल ने बताया कि आज 29 मई को शाखा द्वारा *ऑनलाइन वेबीनार महावारी श्राप या वरदान* का आयोजन किया गया। वेबीआर की मुख्य वक्ता डॉक्टर निधि प्रजापति जो की नेशनल वुमन यूथ अवॉर्डी है रही। इस खुली पर चर्चा में भारत विकास परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता मालव जी सहित 50 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया ।
मासिक धर्म से जुड़ी हुई समस्याओं और निदान पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन शाखा सचिव श्रद्धा गहलोत द्वारा किया गया।























































































Comments