माकपा विधायक पूनिया पार्टी से एक साल के लिए निलम्बित
- anwar hassan

- Jun 23, 2020
- 1 min read

जयपुर, 22 जून (हि. स.)। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के हनुमानगढ़ स्थित भादरा से विधायक बलवान पूनिया को पार्टी ने अनुशासन भंग करने के आरोप में एक साल के लिए पार्टी सदस्यता से निलम्बित कर दिया है। माकपा के राज्य सचिव अमराराम ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। राज्य सचिव अमराराम ने बताया कि माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल की बैठक सोमवार को किसान भवन स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में हुई। पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में पार्टी के भादरा हनुमानगढ़ विधायक बलवान पूनिया द्वारा अनुशासन भंग कर कार्य करने की भूमिका पर चर्चा करने के बाद उन्हें पार्टी निर्णय के विपरीत कार्य करने का दोषी माना। इसके लिए उन्हें पार्टी सदस्यता से एक साल के लिए तुरंत प्रभाव से निलम्बित करने का निर्णय किया गया। उन्होंने बताया कि विधायक पूनिया को पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस दिया गया हैं, जिसका जवाब उनसे 7 दिनों में मांगा गया है। इधर पार्टी के इस निर्णय से विधायक पूनिया ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि पार्टी का निर्णय सर्वोपरि है। पार्टी जैसा आदेश देगी, वैसा किया जाएगा।























































































Comments