सरकार को दी चेतावनी, राज्य की मंडियां पांच दिन के लिए बंद की घोषणा
- anwar hassan

- May 7, 2020
- 2 min read

बीकानेर,। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने राज्य की सभी मण्डियों को पांच दिन के लिए बंद की घोषणा की है। संघ के चैयरमेन बाबुलाल गुप्ता ने बुधवार को बताया कि यह निर्णय समस्त संगठनों एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की एकराय से लिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार बढ़ा हुआ कृषक कल्याण शुल्क वापस नहीं लेती है तो अनिश्चित काल तक मण्डिया बंद रहेगी। गुप्ता ने बताया कि राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की आमसभा सुबह ग्यारह बजे आयोजित की गई। आमसभा में राजस्थान 248 मण्डियों के प्रतिनिधियों ने तथा आटा मिलए तेल मिलए दाल मिल व मसाला उद्योग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभा में फोन पर उपस्थित सभी लोगों ने राज्य सरकार द्वारा तथा कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषक कल्याण फीस कृषि जिंसों के क्रय.विक्रय पर दो प्रतिशत की दर से संधारित करने का घोर विरोध किया। उन्होंने बताया कि सभी बिन्दुओं पर विचार करने के बाद आज की सभा ने यह निर्णय लिया कि समस्त खाद्य पदार्थ के व्यापारीए मंडी में कार्यरत सभी व्यापारी व आडतियां तत्काल प्रभाव से 5 दिवस तक अपना व्यापार बंद रखेंगे। जिन मण्डियों में भारतीय खाद्य निगम गेहूं खरीद कर रही है उसके व्यापारी भारतीय खाद्य निगम को गेहूं तोल सकेंगे। बाकी सभी व्यापार बंद रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा। राज्य सरकार इन पांच दिवस में अपना कृषक कल्याण फीस दो प्रतिशत लगाने के निर्णय को वापिस लें। यदि राज्य सरकार इसमें विफल होती है तो राज्य की 247 मण्डियों में कार्यरत व्यापारी अपना कोरोबार अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे। जिसकी सभी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। बंद के पांचवें दिन प्रातरू 11 बजे पुन: मीटिंग बुलाकर निर्णय लिया जाएगा।























































































Comments