top of page

मरकज मामले में 15000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल

मरकज मामले में चार्जशीट दाखिल

20 देशों के 83 विदेशी जमातियों के नाम


ree

नई दिल्ली, 26 मई । तब्लीगी जमात मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है, जिसमें 20 देशों के 83 जमातियों के नाम शामिल हैं। चार्जशीट पर गौर करते हुए साकेट कोर्ट ने सभी जमातियों को समन जारी किया है। कोर्ट ने सभी को 12 जून को पेश होने का निर्देश दिया है।

दिल्ली पुलिस की 15 हजार 449 पन्नों की चार्जशीट में सभी के खिलाफ फॉरेन एक्ट और वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। चार्जशीट में सऊदी अरब के दस, चीन के सात, यूक्रेन के तीन, सूडान के छह, फिलीपींस के छह, ब्राजील के आठ, अफगानिस्तान के चार, ऑस्ट्रेलिया के दो लोगों के नाम हैं। इसके अलावा चार्जशीट में रूस, फ्रांस, इजिप्ट और जॉर्डन के एक-एक नागरिकों को भी शामिल किया गया है।

क्राइम ब्रांच ने इन विदेशी नागरिकों में से 41 को नोटिस दिया था और उनसे पूछताछ की थी। सभी के वीजा फार्म में निजामुद्दीन मरकज का पता दिया हुआ है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक निजामुद्दीन के मरकज में 67 देशों से 2041 विदेशी आए थे। इनमें से इंडोनेशिया के 553, बांग्लादेश के 497, थाईलैंड के 151, किरगिस्तान के 145 और मलेशिया के 118 लोग शामिल हैं। इसके अलावा अन्य 62 देशों से 577 लोग शामिल हैं। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो बार मरकज और मौलाना साद के घर और शामली स्थित फार्म हाउस पर छापेमारी की थी।


निजामुद्दीन के मरकज में 31 मार्च को हुए कार्यक्रम में तब्लीगी जमात के लोग बड़ी संख्या में जुटे थे। उसके बाद प्रशासन ने तब्लीगी जमात के लोगों को बाहर निकाल कर कई एकांतवास केन्द्रों (क्वारेंटाइन सेंटर) में भेजा था।


Comments


  • WhatsApp-icon
  • Wix Facebook page
  • Wix Twitter page
  • Wix Google+ page
Copyright Information
© copyrights reserved to "dainik desh ki dharti"
bottom of page