दूल्हा दुल्हन दोनों राजी, लोकडाउन में हुई शादी
- pradeep jain
- Jun 3, 2020
- 1 min read

लोकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुई शादी संपन्न
ऐसा ही एक कोटा के डीसीएम इलाके में दूल्हा सूरज बागड़ी व दुल्हन नीतू राजोरा दोनों शादी के बंधन में बंधे,
दुल्हन के पिता मदनलाल राजोरा व माता सुनीता राजोरा ने बताया कि परिवार के केवल 40 लोगों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग के साथ परिवार के लोग उपस्थित हुए सत्यनारायण राजोरा एडवोकेट व पवन नरानियां ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए शादी संपन्न कराई
Comments