लोकडाउन में ऐसे हो रही है शादी
- pradeep jain

- May 29, 2020
- 1 min read

चौमहला। झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड के चौमहला कस्बे में संक्रमण के कारण लगे लॉक डाउन में कस्बे का इस सीजन का तीसरा विवाह शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
कस्बे के व्यापारी सुरेश नांदेचा की पुत्री वर्षा नांदेचा का विवाह रौनक जैन पिता स्व. राज कुमार तलेरा निवासी पाटन हाल मुकाम चौमहला के साथ
शुक्रवार को सादगी भरे अंदाज में सोशल डिस्टेन्स व मास्क लगाकर विवाह संपन्न हुआ।लॉकडाउन में सरकार के दिशा पालना अनुसार शादी में कुछ लोग ही मौजूद रहे। दोनों परिवार के स्थानीय मित्र परिचित व रिश्तेदारों ने फोन पर बधाई दी। कोरोना संक्रमण ने विवाहों का स्वरूप ही बदल दिया ,ना कोई गाजे बाजे ना कोई बराती ओर नही कोई आशीर्वाद समारोह हो रहे है,सादगी से हुये इस विवाह सभी लोग प्रशंसा कर रहे है।























































































Comments