उत्तर भारत में तेज हवा-बारिश से पारा गिरा
- anwar hassan

- Jun 21, 2020
- 1 min read

दिल्ली-एनसीआर, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली। मौसम वैज्ञानिकों ने दिल्ली में मानसून आने तक रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान जताया है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यह बारिश पाकिस्तान से असम तक बने कम दबाव के क्षेत्र का परिणाम हैं। उत्तर पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है।बारिश से क्षेत्र में पारा गिरेगा। अधिकतम तापमान अगले चार-पांच दिनों में 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। स्काईमेट वेदर के मुताबिक 24-25 जून के आसपास मानसून आने तक बारिश जारी रहेगी। दिल्ली-एनसीआर में कुछ दिनों के लिए सुबह-शाम हल्की बारिश हो सकती है।























































































Comments