एमबीएस अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
- Rajesh Jain
- Jun 29, 2020
- 1 min read


कोटा, 29 जून । हार्ट की बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग व्यक्ति की सोमवार को मौत के बाद परिजनों ने आइसोलेशन वार्ड में हंगामा खड़ा कर दिया। आपसी समझाइस के बाद मामले को शांत करवाया गया। मृतक बुजुर्ग को निमोनिया की शिकायत होने पर कोरोना जांच करवाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। सवाई माधोपुर जिले के खिन्नी गांव निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग जुम्मे खां पुत्र याकूब को हार्ट की शिकायत होने पर उसे रविवार को एमबीएस अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था। यह देर रात को बुजुर्ग को निमोनिया की शिकायत हो गई। जिसपर डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सेम्पल न्यू मेडिकल कॉलेज में भेजे। सोमवार सुबह बुजुर्ग की ज्यादा तबियत खराब होने से ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे ड्रिप चढ़ाई जिसके कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।

बुजुर्ग की मौत के बाद उसके बेटे ने डॉक्टरों पर गलत ड्रिप चढ़ाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। डॉक्टरों ने इसकी जानकारी एमबीएस अस्पताल चौकी पर दी जिस पर चौकी से पुलिस जवान मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद मामले को शांत करवाया। डॉ- गौरव ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जिसको हार्ट प्रॉब्लम, डायबिटीज, राइट साइड निमोनिया व कोविड-19 सस्पेक्टेड मानते हुए उसकी जांच रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज भेजी गई थी। डॉक्टरो द्वारा प्रॉपर ट्रीटमेंट चलाया जा रहा था। दोपहर को बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।























































































Comments