चीन से तनाव के बाद महंगी होने जा रही हैं दवाइयां
- anwar hassan

- Jun 21, 2020
- 1 min read

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प और दोनों देशों में बढ़े तनाव के बीच दवाइयों के दाम बढ़ सकते हैं। पिछले चार दिनों में ही दवा उद्योग के लिए चीन से आने वाले कच्चे माल 30 पर्सेंट तक महंगे हो गए हैं। उत्तराखंड में दवा कंपनियों के मालिकों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसका असर आने वाले दिनों में आम लोगों पर पड़ सकता है, उन्हें दवाइयों के लिए अधिक खर्च करना पड़ सकता है।
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में दवाओं की सैकड़ों कंपनियां हैं। इन दो प्रदेशों में ही देश के कुल दवा उत्पादन का करीब आधा हिस्सा है। इनके लिए अधिकतर कच्चा माल चीन से ही आता है। देश में दवाओं के लिए एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स (एपीआई) का अधिकांश हिस्सा चीन से ही आता है, क्योंकि चीनी एपीआई की कीमत अमेरिका और यूरोप के मुकाबले बेहद कम है।























































































Comments