खान धंसी 5 मजदूरों की मौत तीन की हालत नाजुक
- Desh Ki Dharti
- Jun 13, 2020
- 1 min read

मध्य प्रदेश के शहडोल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां मिट्टी की खदान धंसने से पांच मजदूरों की मौत हो गई है जबकि तीन की हालत नाजुक है। यह घटना शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना के पपरेड़ी गांव की है। बताया जा रहा है कि खुदाई के दौरान खदान धंस गई और खुदाई कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। यह हादसा शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से लगभग 15 किलोमीटर दूर बुढ़वा रोड स्थित पपरेड़ी गांव में हुआ। मौके पर पुलिस व स्थानीय प्रशासन पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया है।
उज्जैन के पास बांध में डूबने से चार बच्चों की मौत: मध्य प्रदेश में उज्जैन जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर महिदपुर तहसील के रुदाहेड़ा बांध में शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबने से चार बच्चों की मौत हो गयी। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि झारड़ा थाने के तहत रुदाहेड़ा गांव में बांध पर बच्चे शुक्रवार की शाम को नहाने गए थे।
Comments