कोरोना पर मॉडल अनोखी पहल, सोशल मीडिया से कर रही लोगों को जागरूक
- pradeep jain

- May 27, 2020
- 1 min read

जयपुर।
एक तरफ कोरोना पैंडेमिक से भारत सहित पूरी दुनिया जूझ रही है और आम लोगों में एक भय का माहौल है| ऐसे में सरकार एवं चिकित्सा समुदाय पूरी तत्परता से कोरोना वायरस पर विजय पाने में लगा हुआ है| वहीं दूसरी और स्टूडेंट्स फिल्मी कलाकार भी पीछे नही रह रहें, मिस दिवा राजस्थान की फाइनलिस्ट, मिस गूडनेस अम्बेसडर साथ ही मिस फिटनेस शर्मा अपने सोशल मीडिया एकाउंट से लोगों को जागरूक कर रहीं साथ ही लोगों से अपील कर रहीं है,दिहाड़ी मज़दूरों की हम लोग मिलकर मदद करें उनके लिए आगे आये साथ ही सभी को इससे मिलकर लड़ना है सबको अलर्ट रहना हैं|
*टेलिविज़न से मिली प्रेरणा,टीचर्स और परिवार ने दिया साथ*
हीना ने बताया जब वह हमेशा टी.वी में फैशन शो देखती जब से उनकी रुचि इस और बढ़ गई, साथ ही स्कूल में फंक्शन में रैंप वॉक में भाग लेती थी जब से टीचर्स ने मोटिवेट किया साथ ही घर वालों का पूरा सहयोग रहा, इस मुकाम के लिए अपने पापा मम्मी का बड़ा सहयोग मानती है| हीना के पिता इंजीनियर हैं,शर्मा अभी परिष्कार कॉलेज से पढ़ाई रहीं हैं| हीना ने बताया कि वह लेक्मी फैशन वीक और बड़े इवेंट परफॉर्मेंस,फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहती हैं|























































































Comments