भारत चीन तनाव, प्रधानमंत्री ने 19 को सर्वदलीय बैठक बुलाई
- Desh Ki Dharti

- Jun 17, 2020
- 1 min read

भारत और चीन की सेनाओं के बीच लद्दाख के गलवान रिवर फ्रंट पर सोमवार रात हुई मुठभेड़ के बाद तनाव जारी है। जहां भारत की तरफ से 20 सैनिकों की शहादत की बात की पुष्टि की गई है, वहीं चीन के भी 43 जवानों के हताहत होने की खबर है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने चीन से तनाव पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बताया गया है कि सभी दलों के नेता 19 जून को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम से बात करेंगे।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार लद्दाख में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाते रहे हैं। आज भी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को ट्वीट कर पूछा कि आखिर क्यों प्रधानमंत्री इस मामले में चुप हैं? आखिर क्यों वे छिप रहे हैं? अब बहुत हो गया। हमें पता होना चाहिए कि आखिर क्या हो रहा है। चीन की हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारे सैनिकों को मारा, उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन लेने की।























































































Comments