मन की बात में क्या बोले मोदी
- Desh Ki Dharti
- Jul 26, 2020
- 2 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘‘मन की बात’’ में करगिल विजय दिवस पर सेना की तारीफ की। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान पर उसके बुरे मंसूबों के लिए निशाना साधा। पीएम ने संस्कृत का एक श्लोक पढ़ते हुए कहा कि दुष्टों को बिना किसी वजह के ही सभी के साथ दुश्मनी का अहसास होता है, यह सोच उनमें प्राकृतिक होती है। ऐसी सोच वाले अपने शुभचिंतकों को भी नुकसान पहुंचाने का सोचते रहते हैं। इसीलिए जब भारत ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया, तब पाकिस्तान ने पीठ में छुरा घोंपा।
पीएम ने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि सेना ने 21 साल पहले करगिल में जीत का झंडा लहराया था। उन्होंने कहा कि करगिल में वीर सपूतों के पराक्रम को दुनिया ने देखा था। पीएम मोदी ने कहा कि 26 जुलाई यानी करगिल विजय दिवस मई-जुलाई 1999 में कारगिल संघर्ष के दौरान राष्ट्र के गौरवशाली विजय की गाथा है, हमारे वीरों के अदम्य साहस, अदम्य वीरता और बलिदान को सलाम।
कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारे देश में रिकवरी रेट अन्य देशों से बेहतर है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में मृत्यु दर दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कम है। भारत अपने लाखों देशवासियों का जीवन बचाने में सफल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि साथियों कोरोना का खतरा टला नहीं है। कई स्थानों पर यह तेजी से फैल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सावधानी बरतनी है। चेहरे पर मास्क लगाना या गमछे का उपयोग करना, दो गज की दूरी, लगातार हाथ धोना, कहीं पर भी थूकना नहीं, साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना-यही हमारे हथियार हैं जो हमें कोरोना से बचा सकते हैं।
Comments