कोटा सहित इन जिलों में आज भारी बरसात और तूफान का अलर्ट
- anwar hassan
- Jul 22, 2020
- 1 min read

सीकर। मानसून की बेरुखी के बीच राजस्थान के लिए आज खुशखबर है। सीकर, चूरू, झुंझुनूं, जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर व अलवर सहित कई जिलों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजधानी जयपुर, बूंदी, कोटा व बारां सहित कई इलाकों में आंधी तूफान की संभावना जताई गई है। इससे पहले शेखावाटी के सीकर सहित कई इलाकों में मंगलवार शाम से मेहरबान हुए बादल देर रात भी जमकर बरसे। करीब आधे घंटे तक हुई बरसात से जिले में गर्मी से भारी राहत मिली। वहीं, किसानों की भी बांछे खिल उठी। हालांकि लगातार दो बरसात से कई निचले इलाकों में पानी भर गया। जिससे स्थानीय लोगों के साथ अब भी राहगिरों को आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Comments