आठ मोटर साइकिलों के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार
- anwar hassan
- Jul 26, 2020
- 2 min read

दौसा 26 जुलाई। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने 8 मोटरसाइकिल सहित 3 लोगों को गिरतार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस महानिरीक्षक एस सेंगाथिर के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह चौहान व पुलिस सीओ नरेंद्र इनखिंया के सुपरविजन में थानाधिकारी दौसा राजेश मीणा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन हो रही वाहन चोरी की वारदातों को रोकने व वाहन चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की योजना बनाई गई जिस पर कोतवाल राजेश मीना के द्वारा स्पेशल टीम बनाते हुए मुखबिर की सूचना पर वाहन चोरी करने वाले संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी गई। इस पर 23 जुलाई को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि 3 लोग बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर घूम रहे हैं जो वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं जिस पर दौसा कोतवाल राजेश मीना ने मय विशेष टीम मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर बाबूलाल मीणा पुत्र प्यार सिंह निवासी नाहर खोर्रा थाना मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा, रामराज मीणा पुत्र मनोहरी लाल निवासी कॉनेटी थाना टोडाभीम जिला करौली व महेंद्र मीणा पुत्र शिवलाल मीना निवासी नाहर खोहरा थाना मेहंदीपुर बालाजी जिला दौसा को मय बिना नंबर की मोटरसाइकिल सहित गिरतार कर पूछताछ की गई तो चोरी की कई वारदातें कबूली। कोतवाल राजेश मीणा ने बताया कि गिरतार चोर गैंग के सदस्य अपने घर से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो या तीन सदस्य निकलते हैं तथा शहर में भीड़भाड़ वाले स्थान, मोटर साइकिल पार्किंग स्थल, मैरिज लोन के आसपास घूमते रहते हैं। जो वाहन मालिक उनके सामने मोटर साइकिल खड़ी करके अपने काम से चला जाता है तो एक उस पर नजर रखता है तथा दूसरा सदस्य मास्टर की से मोटर साइकिल का लॉक तोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो जाता है और चोरी की मोटरसाइकिल 3 हजार से 4 हजार में बेच देते हैं या चेचिस निकाल कर कुएं में डाल देते हैं और उसके पाट्र्स को दूसरे वाहनो में शिट कर देते हैं। ज्ञात रहे कोतवाल राजेश मीणा के नेतृत्व में विगत दिनों घटे विभिन्न तरह के अपराधों पर निरंतर कार्रवाई करते हुए रोक लगाने के प्रयास किए गए हैं जिसमे काफी हद तक सफल भी रहे हैं।
Comentarios