मोटर साइकिल के हैंडल पर थैले में लटकी मिली मासूम
- anwar hassan

- May 6, 2020
- 1 min read

जयपुर। कोरोना महामारी के दौरान पसरे सन्नाटे के बीच मासूम की किलकारी ने हर किसी को झकझोर दिया। करीब एक माह की मासूम की तेज रोने की आवाज सुनी तो लोग घरों से बाहर निकले। जिस मासूम को अपनों की गोद में होना चाहिए था उसे बाइक के हैंडल से प्लास्टिक के थैले से लटके देख लोग स्तब्ध रह गए। मामला सुभाष चौक इलाके का है। सूचना पर थानाधिकारी भूरी सिंह मौके पर पहुंचे और बच्ची को गोद में लेकर सीने से लगा लिया। उसे मेडिकल टीम के साथ जेके लोन अस्पताल पहुंचाया।
हाथ पर लगी थी मेडिकल टेप डीसीपी नॉर्थ राजीव बजाज ने बताया कि मंगलवार रात करीब 8:15 बजे मोहल्ला सिलावट आन से बच्ची के लावारिस मिलने की सूचना मिली थी। किसी ने बच्ची को प्लास्टिक के थैले में कपड़ों में लपेट के बाइक पर टांग दिया था। उसके हाथ पर मेडिकल टेप लगी हुई थी। जिससे लगता है कि उसका इलाज चल रहा था। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर बच्ची के परिजनों का पता लगाया जा रहा है।























































































Comments