अवैध संबंधों में रोड़ा बने युवक की भाई व पत्नी ने की थी हत्या
- anwar hassan

- May 7, 2020
- 2 min read

चितौडग़ढ़। चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगूं थानांतर्गत गुलाना गांव में युवक के पंखे पर लटक कर आत्महत्या करने का मामला नहीं होकर यह मामला हत्या का निकला है। मृतक की पत्नी व सगे भाई ने ही गला घोंट हत्या की। बाद में आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे पर लटका दिया। अवैध संबंधों में पति के रोड़ा बनने के चलते उसकी हत्या करने की बात सामने आई। बेगूं थानाधिकारी कुशालसिंह ने बताया कि गत 3 मई को उनके पास फ़ोन आया कि गुलाना गांव में किसी व्यक्ति की हत्या हो गई व शव घर में रखा है। सूचना पर थानाधिकारी गुलाना में मृतक भागचन्द पुत्र किशनलाल शर्मा के मकान पर पहुंचे। यहां भागचंद का भाई मदनलाल व उसकी पत्नी सुमित्रा उर्फ सावित्री दोनों घर पर मौजूद हो भागचन्द के शव पास बैठे थे। दोनों से घटना के बारे में पूछा तो संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने शव को बेगूं मोर्चरी में रखवा 4 मई को मेडिकल बोर्ड से पीएम करवाया। मृतक के वारिसान के रिपोर्ट नहीं देने से पुलिस का शक गहरा गया। ग्रामीणों से भागचन्द की मौत के बारे में जांच की। इसमें सामने आया कि मृतक भागचन्द की पत्नी सुमीत्रा उर्फ सावीत्री व उसके भाई मदनलाल के अवैध संबंध थे। इस बात को लेकर मृतक की पत्नी सुमीत्रा उर्फ सावीत्री व दोनों भाइयों में आए दिन झगड़े होते थे। गत तीन मई को भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके कुछ देर बाद भागचंद की मौत हो गई थी। घर पर मृतक, इसका भाई मदनलाल व मृतक की पत्नी सुमीत्रा उर्फ सावित्री तीनों ही थे, जो हत्या के राज व साक्ष्यों को छुपा रहे हैं। इस पर परिजनों द्वारा रिपोर्ट नहीं देने से थानाधिकारी बेगूं ने स्वयं हत्या का मामला दर्ज कराया। मामले की जांच बेगूं डिप्टी ऋषिकेश मीणा को सौंपी। अवैध सम्बंध को लेकर हत्या को ही घटना का मुख्य बिन्दू मान जांच की। मृतक की पत्नी सुमित्रा उर्फ सावित्री व मृतक के बड़े भाई मदनलाल से गहनता से पूछताछ की गई। इसमें सामने आया कि मृतक की पत्नी सुमित्रा उर्फ सावित्री के करीब 10 माह से अपने सगे जेठ से अवैध सम्बध हो गए थे। सुमित्रा के प्रेमी जेठ मदनलाल की पत्नी भी घर छोड़ कर चली गई थी। मदनलाल के भी पत्नी की आवश्यकता होने से दोनों आपस में साथ रहना चाहते थे। करीब 2 माह पूर्व भागचन्द को भी पत्नी व बड़े भाई के बीच अवैध सम्बन्धों की जानकारी हो गई थी। इस पर मृतक भागचन्द आए दिन पत्नी व भाई से बार-बार अवैध सम्बधों की बात सार्वजनिक करने को लेकर झगड़ा करता था। घटना के दिन भी इसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसे दबाने व प्यार में रोड़ा बन रहे भागचंद को रास्ते से हटाने के लिए उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछताछ जारी है।























































































Comments