मुद्रांक शुल्क में पेनल्टी एवं ब्याज पर छूट अब 31 अगस्त तक
- Rajesh Jain
- Jul 10, 2020
- 1 min read

जयपुर, 10 जुलाई । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बकाया मुद्रांक शुल्क के प्रकरणों में वसूली योग्य राशि पर दी जाने वाली पेनल्टी एवं ब्याज पर छूट के लिए विशेष राहत योजना की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ाने की मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने 20 फरवरी तक के बकाया मुद्रांक शुल्क जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में छूट के लिए यह योजना 30 जून तक के लिए लागू की थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण आमजन को इस योजना का वांछित लाभ नहीं मिल पाया था। ऐसे में गहलोत ने योजना की अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त करने की स्वीकृति दी है।























































































Comments